इटारसी। गांधीनगर (Gandhinagar Itarsi) के एक युवक ने हाथ में ईंट का टुकड़ा और आवेदन ले जाकर थाने में गुहार लगायी है कि कसी अज्ञात द्वारा उसके घर पर ईंट और पत्थर फैके जा रहे हैं। सिटी थाने (City Thana) पहुंचकर दिये आवेदन में उसने कहा कि घर में महिलाएं रहती हैं, वे ऐसी घटना से भयभीत हैं।
गांधीनगर भाट मोहल्ला निवासी लक्ष्मीनारायण मालवीय ने आवेदन में पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा कुछ दिन से मेरे घर पर दोपहर एवं रात में ईंट, पत्थर फेंके जा रहे हैं, जिससे मेरा पूरा परिवार परेशान हो रहा है। उसके द्वारा सिटी पुलिस को आवेदन देकर मदद की मांग की है। उसका कहना है कि दिन के वक्त पुरुष जॉब करने जाते हैं और घर में महिलाएं ही रहती हैं, वे इस तरह की घटना से भयभीत हैं। उसने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
शरारती तत्व ने छत पर फेंके ईट, पत्थर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
