नर्मदापुरम। श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्वावधान एवं आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में आयोजित श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के द्वितीय दिन आचार्य सोमेश परसाई ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सद्गुरु के पास जाएं तो व्यर्थ की चर्चा न करें, केवल सारगर्भित बात ही करना चाहिए। मांगें भी तो लौकिक वस्तुएं नहीं धर्म की चर्चा मांगे, भगवान की सन्निधि मांगें, पूछें तो ये पूछें कि भगवान की कृपा कैसे प्राप्त हो। संत का प्रत्येक क्षण महत्वपूर्ण होता है, इसकी महत्व को समझते हुए जो ज्ञान भक्ति उनसे अर्जित कर सकते हैं। थाली में अन्न भी नहीं छोडऩा चाहिए, प्रयास करना चाहिए कि एक कण भी थाली में न छूटे।
आचार्य ने परिवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम घर बनाने की चाह में घर छोड़ देते हैं। अधिक सुख की चाह में हम दुख को गले लगाने को भी तैयार हैं। हमें आवश्यकता है कि परिवार के लिए थोड़ा समय निकालें। बच्चों को समय दें। उनके साथ खेलें, उनकी समस्या सुनें। वृद्ध माता पिता के पास बैठें, उनकी बातें सुनें, उनके अनुभव सुनें, उनको समझने की कोशिश करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रात: पं. पंकज पाठक व घनश्याम शर्मा के निर्देशन में स्वस्तिवाचन, मंडल पूजन, गौ, गणेश, गौरी पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। मंडलादि पूजन, रुद्रपाठ का पाठन किया। शिवभक्तों ने भक्ति भाव से रुद्री निर्माण किया। इसके पश्चात भगवान शिव का रुद्राभिषेक हुआ।
पत्रकार संघ ने किया सम्मान
नर्मदांचल पत्रकार संघ ने आचार्यश्री का सम्मान किया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, बलराम शर्मा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित, प्रदीप गुप्ता, आत्माराम यादव, मुकेश भदौरिया, इंद्रकुमार सोनी, नेहा थापक, विपिन महंत, हेमंत राजपूत, रुद्रप्रताप सिंह, नरेश दीक्षित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौतम टेटवाल मंत्री मध्यप्रदेश शासन, जितेंद्र लिटोरिया, अध्यक्ष खादी ग्राम उद्योग, पीयूष शर्मा, श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, राहुल सोलंकी, प्रसन्न हर्णे, सुधा विजयपाल सिंह, रोहित गौर, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत रघुवंशी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित हुए ।