इटारसी। नगर को कल, बुधवार 2 सितंबर को नया मुख्य नगर पालिका अधिकारी(Chief municipal officer) मिल जाएगा। इस पर नैनपुर मंडला(Nainpur Mandla) से स्थानांतरित होकर हेमेश्वरी पटले(Hameshwari Patale) आ रही हैं। वे बुधवार को सुबह इटारसी पहुंच जाएंगी। बता दें कि अब तक यहां चंद्रप्रकाश राय(Chandraprakash Rai) के स्थानांतरण के बाद से एई आरके जोशी प्रभारी सीएमओ(CMO) का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं। नयी सीएमओ आने के बाद शहर की लंबे वक्त से की जा रही प्रतीक्षा खत्म हो जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
2 सितंबर को ज्वाइन करेंगी नयी सीएमओ

For Feedback - info[@]narmadanchal.com