हड़ताल के बाद रनिंग रूम में पहुंचे नये चादर, कंबल

इटारसी। रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय (Railway Station Manager’s Office) के समक्ष टीटीई की हड़ताल उनकी मांगें मान लेने के बाद खत्म हो गयी।

स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य विकास सिंह, सीटीआई एचएन मेहरा, रनिंग रूम प्रभारी केके उइके, यूनियन के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने सभी मंडलों के टीसीओं को समझा कर रनिंग रूम में नई चादर, कंबल, तकिया और कवर प्रदान कराए। यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य ठेकेदार द्वारा कुछ भी अनियमितता होती है तो उस पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: