मऊ-लोतिट-मऊ के मध्य इटारसी होकर चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

मऊ-लोतिट-मऊ के मध्य इटारसी होकर चलेगी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

इटारसी। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ (Mau-Lokmanya Tilak Terminus-Mau) के मध्य नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो कि भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi), हरदा स्टेशन (Harda Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 दिसंबर 2023 से प्रति शनिवार को मऊ जंक्शन स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 14.45 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.30 बजे हरदा पहुंचकर, 15.32 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन सोमवार को 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 18 दिसंबर 2023 से प्रति सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 11.10 बजे प्रस्थान कर, 21.05 बजे हरदा पहुंचकर, 21.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 22.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 22.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 18.30 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खुरासों रोड, शाहगंज, जौनपुर, मडिय़ाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!