- – कलेक्टर श्री सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती यादव ने किया शुभारंभ
नर्मदापुरम। जिले में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 18 दिसंबर 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) एवं नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav) के मुख्य अतिथि में शिशु देखभाल का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार (Dr. Dinesh Dahalwar), डॉ राजेश महेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देहलवार ने बताया कि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शासन का प्रमुख लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में भारत शासन (Government of India) के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 18 से 23 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 2023 में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह की मुख्य थीम ‘समुदाय-संस्था के सहभागिता से नवजात शिशु के जीवन को बेहतर बनाना’ सुनिश्चित करना है।
डॉ देहलवार ने बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के दौरान प्रत्येक नवजात शिशु को संस्था एवं समुदाय में गुणवत्तापूर्ण देखभाल के साथ-साथ विकासात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय किया जाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस दौरान समस्त नवजात शिशु के साथ-साथ ऐसे नवजात शिशु जोकि समय पूर्व एवं कम वजऩ के, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई से डिस्चार्ज नवजात शिशु का फोलोअप कर स्वास्थ्य प्रदायगी सुनिश्चित की जानी रहेगी।