बनखेड़ी। युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा (Huzaifa Bohra) के प्रथम बनखेड़ी नगर आगमन पर स्थानीय कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। अम्मार बोहरा के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुंजीलाल पटैल, राजेंद्र शर्मा, हेमराज पटैल, दिलीप साहू, हरिवल्लभ मालपानी, दादूवीर पटैल, आनन्द पलिया, घनश्याम कीर, एडीशन मसीह देवेन्द्र राजपूत, अम्मार बोहरा समेत स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
अब पचमढ़ी की वादियों से चलेगी युवा कांग्रेस (Yuva Congress)
भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) मध्यप्रदेश के संगठनात्मक चुनावों में पचमढ़ी के हुजैफा बोहरा को जिला अध्यक्ष चुना गया है।
गौरतलब है मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान चलाया था लेकिन उस समय बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद चुनाव टालकर कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये थे। 18 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणाम में होशंगाबाद जिला से कुल 3203 वोट डले तथा 109 वोट रिजेक्ट भी हुये। इसमें हुजैफा बोहरा सर्वाधिक 1724 वोट लेकर अध्यक्ष इटारसी निवासी गुफरान अंसारी 727 वोट लेकर उपाध्यक्ष सोहागपुर के रिषभ दीक्षित 479 वोट लेकर उपाध्यक्ष पिपरिया के आदित्य पलिया 74 वोट लेकर जिला सचिव इटारसी निवासी उत्सव दुबे 8 वोट लेकर जिला सचिव एवं सागर तिवारी 8 वोट लेकर सचिव निर्वाचित हुए हैं। वहीं इटारसी निवासी मयूर जायसवाल एवं होशंगाबाद के फैजान उल हक प्रदेश कमेटी में सचिव चुने गये हैं।
ये बने महासचिव
महासचिव पद के लिये हुए निर्वाचन में इटारसी के गौरव चौधरी 810 वोट लेकर महासचिव बनखेड़ी के गजेन्द्र सिंह पटैल 707 वोट लेकर महासचिव निर्वाचित हुए है जिला कमेटी में कुल छह महासचिव चुने गये हैं। इसके अलावा बनखेड़ी के घनश्याम कीर पिपरिया के अनुज कटकवार जिला कमेटी में सचिव निर्वाचित हुए हैं। जिला कमेटी में एक अध्यक्ष दो उपाध्यक्ष छह महासचिव सहित सात सचिव चुने गए हैं।
कटकवार बने अध्यक्ष
युवा कांग्रेस की विधानसभा कमेटी में पिपरिया निवासी हर्ष कटकवार अध्यक्ष, पचमढ़ी निवासी मुस्तफा अली उपाध्यक्ष, बनखेड़ी निवासी गोलू सोनी पिपरिया निवासी मंगल पटैल कमल श्रीवास एवं जितेश चौधरी महासचिव निर्वाचित हुए हैं। हर्ष कटकवार को कुल 363 वोट मिले।
ये था चुनाव का स्ट्रक्चर
युवा कांग्रेस चुनाव में सिर्फ सक्रिय सदस्य को ही वोट डालने का अधिकार होता है। एप के माध्यम से ऑनलाइन वोटिंग होती है। एक वोटर प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव एवं विधानसभा कमेटी सहित कुल पांच पदों लिये मतदान कर सकता है।