मध्‍य प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में आयी गिरावट, 29-30 अक्टूबर को बूंदाबांदी की संभावना

Post by: Rohit Nage

Night temperature drops in many cities of Madhya Pradesh, possibility of drizzle on 29-30 October

भोपाल, 27 अक्‍टूबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में इस बार दिवाली पर मौसम बदला रह सकता है, खासकर धनतेरस वाले दिन। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल, मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। अधिकांश शहरों में दिन में तेज धूप निकल रही है तो रातें ठंडी हो गई हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है। मानसून विदाई पर होता है। आसमान साफ हो जाता है। इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होती है। इस बार 23 अक्टूबर के बाद बारिश थमी और ठंड का असर बढ़ गया। अक्टूबर की आखिरी 5 रातें और ठंडी होंगी। वहीं, शुक्रवार-शनिवार की रात की बात करें तो धार, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 15.2 डिग्री, इंदौर में 17.7 डिग्री, ग्वालियर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 18 डिग्री और जबलपुर में पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। शनिवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा। पचमढ़ी में रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री पर रहा। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति का अनुमान जताया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में तेज धूप निकली रहेगी।

error: Content is protected !!