इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों वाला मौसम रहेगा, साथ ही रातें अपेक्षाकृत गर्म रहने के आसार हैं।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore), नर्मदापुरम (Narmadapuram), बैतूल (Betul), खंडवा (Khandwa), बुरहानपुर (Burhanpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), जबलपुर (Jabalpur), सागर (Sagar), रतलाम (Ratlam), शाजापुर (Shajapur) एवं सिवनी (Seoni) जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें, इन जिलों में कहीं-कहीं केवल गरज-चमक के आसार हैं। निवाड़ी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं उमरिया जिलों में गर्म रात होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में रहा।