मंदिर में प्रतिदिन सत्संग भवन में दोपहर 1बजे से श्री रामचरितमानस के नव्हां न पारायण प्रतिदिन होंगे। नव्हान पारायण के लिए श्रद्धालु एवं रामायण मंडल सादर आमंत्रित है। 30 मार्च गुरुवार को राम कथा प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी एवं उसके पश्चात ठाकुर द्वारकाधीश की प्रतिमा के समक्ष श्री राम जन्म महोत्सव होगा। ठाकुर द्वारिकाधीश रामनवमी के दिन धनुर्धारी राम बनेंगे ।
शोभायात्रा सायं काल 5:00 बजे श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ होगी जो बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी। आयोजन समिति की ओर से संरक्षक प्रमोद पगारे ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि हमारे आराध्य देव प्रभु श्री राम के नौ दिवसीय श्री राम जन्म महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें।