- – केयरिंग व शेयरिंग की अनोखी मिसाल पेश की
इटारसी। कलेक्टर व सीईओ द्वारा अनुमोदित, डीईओ व डीपीसी की अपील पर, ‘एक दीवाली शेयरिंग वाली’ के आयोजन के तहत, न्यास कॉलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के अशासकीय स्कूल साईं विद्या मंदिर के प्राचार्य आलोक गिरोटिया आज पीएमश्री स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य सतीश खलको व उप प्राचार्य महेश मालवीय के पास पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने प्राइमरी के बच्चों को मिष्ठान व पटाखे, फुलझड़ी, चकरी, बम व अनार वितरित किये और केयरिंग व शेयरिंग की मिसाल कायम की। पी एम श्री स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज के प्राचार्य सतीश खलको व उप प्राचार्य महेश मालवीय ने इस अवसर पर धन्यवाद करते हुये बताया कि लगभग 50 प्राथमिक स्तर के बच्चों के बैठने के लिये टेबिल, कुर्सियां व सीसा व स्लाइड भी एसवीएम स्कूल के प्राचार्य भेंट कर चुके हैं, जिस पर आज बच्चों का अध्ययन अनवरत् जारी है।