इटारसी। केसला ब्लॉक से सटे ग्रामीण अंचलों में बिना शासकीय अनुमति एवं डायवर्सन कराए अनाधिकृत रूप से भूखंड विक्रय कर रहे 25 कालोनाइजरों के खिलाफ राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम टी प्रतीक राव के निर्देश पर केसला तहसीलदार एसएस रघुवंशी ने जांच पूरी करने के बाद सभी कालोनाइजरों एवं भूस्वामियों की जमीनों की रजिस्ट्री-बिक्री नामांतरण पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी कर नोटिस जारी किए हैं।
कालोनाइजरों की पेशी पर उनकी सुनवाई की जाएगी, हालांकि प्राथमिक जांच में गलत ढंग से कालोनी विकसित कर बेचने का मामला है, जो अपराध की श्रेणी में आता है। इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कालोनियों में सस्ते भूखंड एवं फार्म हाउस बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। पूर्व के राजस्व अधिकारियों एवं पटवारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, चूंकि इससे पहले इनकी विभागीय जांच नहीं कराई गई। मामले में जांच के बाद एफआईआर भी की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि मप्र भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 59-2 एवं मप्र ग्राम पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संसोधन अधिनियम 2013 एवं राजस्व कानून के तहत विवादित रकबों का निराकरण न होने तक इन्हें एसडीएम ने सीज करते हुए अपने प्रबंधन में ले लिया है।
सड़क किनारे सस्ते भूखंड बेचने का काम लंबे समय से चल रहा था, कई सौदों की रजिस्ट्री नामांतरण होने के बाद यह मामला जांच में आया, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। कालोनाइजरों ने जमीन का डायवर्सन, शहर एवं ग्राम निवेश, विकास शुल्क, रेरा पंजीयन समेत अन्य कार्रवाई पूरी नहीं की। मामूली सड़कें बनाकर बोर्ड लगाकर भूखंड बेचना शुरू कर दिया, कई जमीनों के मालिकों से प्रापट्री डेवलपर एवं ब्रोकरों ने कमीशन पर सौदे कर जमीनें बेचने का काम शुरू कर दिया था, इस सूची में इटारसी, केसला के कई बड़े भू माफिया भी शामिल हैं, जो जमीनों को बिना कानूनी कार्रवाई अवैध प्लाटिंग कर रहे थे।
इन पर हुई कार्रवाई
- भारत बारस्कर पिता दीवान एवं अन्य चौकीपुरा ग्राम कासदा रैयत
- आनंद मेहतो पिता त्रिलोकीनाथ मेहतो एवं अन्य 5 निवासी इटारसी ग्राम कासदा रैयत
- नर्मदा प्रसाद चौधरी पिता रिखीराम निवासी जुझारपुर ग्राम देहरी
- चंद्रशेखर चौधरी पिता सुंदरलाल जुझारपुर ग्राम देहरी
- रमेश पिता जयराम कुर्मी जुझारपुर ग्राम देहरी
- राहुल पिता रमेश मेहतो पथरोटा ग्राम देहरी
- रोहित परमानंद मेधानी निवासी केसला ग्राम केसला
- संजय चौरसिया पिता राधेश्याम चौरसिया इटारसी ग्राम केसला
- सुजीत तिवारी पिता रामकृपाल इटारसी ग्राम केसला।
- चेतराम पिता श्रीपाल निवासी इटारसी ग्राम केसला
- मनीष पिता कृष्णा एवं एक अन्य निवासी बैतूल ग्राम केसला।
- सागरबाई बेवा भागराम निवासी सहेली ग्राम केसला।
- शोभा मालवीय पत्नी बृजेश मालवीय निवासी सुखतवा ग्राम केसला।
- बृजेश कुमार पिता नवलकिशोर निवासी सुखतवा ग्राम केसला।
- राधाबाई पवार पत्नी मुरारीलाल निवासी दौड़ी झुनकर ग्राम केसला।
- बृजेश कुमार पिता नवलकिशोर निवासी सुखतवा ग्राम केसला।
- प्रदीप कुमार पिता धर्मदास निवासी केसला ग्राम केसला।
- रूकमणी बाई पत्नी राधेश्याम निवासी गौंची तरोंदा ग्राम गोंची तरोंदा।
- राजेन्द्र प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद इटारसी ग्राम गोंची तरोंदा
- राधाबाई पत्नी रघुवीर निवासी गोंची तरोंदा ग्राम गोंची तरोंदा
- भगवानदास पिता सखाराम एक अन्य निवासी गोंची ग्राम गोंची तरोंदा।
- प्रवीण कुमार वल्द सरदार निवासी गोंची तरोंदा।
- अमरजीत सिंह त्रिलोकसिंह इटारसी ग्राम गोंची तरोंदा।
- हरनाथ पिता चैनसिंह ग्राम गोंची तरोंदा।