Notice: कोरोना मरीज के इलाज में लापरवाही पर न्यू पाण्डेय हॉस्पिटल को नोटिस

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कोरोना मरीज के उपचार में लापरवाही पर सीएमएचओ(CMHO Hoshangabad) ने न्यू पाण्डेय हॉस्पिटल संचालक (New Pandey Hospital Director) को नोटिस दिया है। अस्पताल पर तथ्य छुपाने, प्राधिकृत अधिकारी को सूचित न करने व कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में लापरवाही पर नोटिस दिया है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी (Dr. Sudhir Jaisani, CMHO Hoshangabad) ने निजी चिकित्सालय न्यू पांडेय हॉस्पिटल संचालक को मध्यप्रदेश पब्लिक एक्ट 1949 की धारा 71 एवं उप धारा 02 तथा एपिडेमिक एक्ट 1897 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में हॉस्पिटल संचालक से दो दिन में जवाब मांगा है। जवाब संतोष जनक न होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि निजी चिकित्सालय द्वारा 12 अगस्त को कोरोना संक्रमित रसूलिया निवासी महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती किया था जिसकी सूचना सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को नहीं दी गई तथा अस्पताल द्वारा तथ्यों को छुपाया था तथा मरीज की स्थिति अत्यतं खराब होने के बाद उसे जिला चिकित्सालय के डीसीएचसी वार्ड में रैफर कर दिया तथा मरीज के स्वास्थ्य परीक्षण का पूर्ण उल्लेख मरीज के पर्चे में नहीं किया गया। इसी तरह 3 जुलाई 2020 को कोरोना से संक्रमित कोठी बाजार होशंगाबाद निवासी को अपने निजी चिकित्सालय में भर्ती किया था तथा बाद में डिस्चार्ज कर रैफर कर दिया जिसकी सूचना भी प्राधिकृत अधिकारी को नहीं दी गई। उक्त लापरवाही पर न्यू पाण्डेय हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!