होशंगाबाद। आम जनता के सामान्य कामकाज में आधुनिक संचार सुविधाओं का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। एलपीजी गैस (LPG Gas) की बुकिंग (Booking) घर बैठे हो जाती है। इण्डेन कंपनी (Indane Company) की एलपीजी गैस की बुकिंग के लिये यूनिक मोबाइल नम्बर 7718955555 जारी किया गया है। पूरे देश में अब इसी नम्बर पर इण्डेन गैस की बुकिंग की जायेगी। यह व्यवस्था आगामी एक नवम्बर 2020 से लागू की गई है।
इस संबंध में बताया गया है कि अब इण्डेन एलपीजी गैस की बुकिंग ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर से निर्धारित मोबाइल नम्बर 7718955555 पर होगी। पंजीकृत मोबाइल नम्बर वाले ग्राहकों को उनके मोबाइल नम्बर पर 16 अंकों के आईवीआरएस उपभोक्ता आईडी (IVRS Consumer ID) की सूचना दी जायेगी। यह आईडी इण्डेन एलपीजी चालान तथा गैस के कार्ड पर दर्ज रहता है। ग्राहक द्वारा उपभोक्ता आईडी की पुष्टि करने के बाद रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जायेगी। जिन ग्राहकों के मोबाइल नम्बर इण्डेन गैस कंपनी में दर्ज नहीं हैं उन्हें पहली बार कॉल करते समय अपने मोबाइल का पंजीयन कराकर 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी दर्ज करना होगी। उपभोक्ता आईडी की शुरूआत 7 अंक से होगी। इसकी पुष्टि होने के बाद एलपीजी रिफिल (Lpg refill) की बुकिंग स्वीकार की जायेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अब इण्डेन (Indane) एलपीजी गैस की बुकिंग होगी इस मोबाइल नंबर पर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com