अब सड़कों पर तीसरी आंख की जद में होंगे अपराधी

Post by: Rohit Nage

– शहर में कैमरे लगाने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपनी निधि से दिए हैं 10 लाख रुपए
– नगरपालिका अध्यक्ष ने एसडीओपी, टीआई के साथ शहर के विभिन्न प्वाइंट का निरीक्षण
इटारसी। नगर के संवेदनशील स्थानों पर फेस रिकग्निशन कैमरे (Face Recognition Cameras) और वाहन नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे (Number Plate Recognition Cameras) सहित करीब 100 कैमरे लगेंगे। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Legislative Assembly Speaker and MLA Dr Sitasaran Sharma) की विधायक निधि से यह कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए की निधि प्रदान की है। कैमरे शहर में कहां-कहां लगेंगे उसका सर्वे दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान ने किया।

शहर में करीब 100 कैमरे लगेंगे

शहर की सुरक्षा के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की निधि से शहर के प्रत्येक संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) लगाए जाएंगे। कैमरे इस तरह की तकनीक लिए होंगे कि उनमें आपराधिक प्रवृत्ति के निगरानी शुदा बदमाशों के चेहरे पहचानने की क्षमता होगी, जैसे ही यह अपराधी कैमरे की जद में आएंगे पुलिस को खबर लग जाएगी कि संबंधित अपराधी क्षेत्र में है। उसकी खबर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल (Mobiles) पर मैसेज चला जायेगा। इसी तरह कैमरे व्हीकल नंबर को पढ़कर पहचान लेंगे। यदि वाहन चोरी का है तो इसकी सूचना भी थाने में पहुंच जाएगी।

थाने में होगा कंट्रोल रूम

सीसीटीवी का कंट्रोल रूम (Control Room of CCTV) सिटी थाने (City Police Station) में होगा। यहां बने कंट्रोल रूम में पुलिस टीम इसकी निगरानी करेगी। यहां दो स्क्रीन लगेगी। निगरानी के लिए पुलिस विभाग (Police Department) की ओर से एक्सपर्ट (Expert) आएंगे। जो विशेषज्ञ बैठेंगे वह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रखेंगे।

सुरक्षा से जुड़े हर पहलुओं पर विचार

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं। यही कारण है कि सुरक्षा से जुड़े हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इसलिए फेस रिकग्निशन कैमरे लगाने की शुरुआत होगी। कैमरे की खासियत है कि यह चेहरे को बखूबी पहचान लेता है। इससे अपराधियों को पकडऩे में आसानी होती है। अब यदि कोई अपराधी इटारसी में कोई अपराधी सड़कों पर निकलेगा तो वो फेस रिकग्निशन कैमरे से बच नहीं पाएगा।

संवेदनशील एरिया में भी लगेंगे कैमरे

शहर में संवेदन शील स्थानों पर भी कैमरे लगेंगे। इसमें गरीबी लाइन, असफाबाद, नाला मोहल्ला, ईरानी डेरा, भाट मोहल्ला शामिल हैं। इन एरिया में मादक पदार्थ सहित अन्य गतिविधियों संचालित होती है। शहर के एंट्री प्वाइंट खेड़ा, सीपीई, सनखेड़ा नाका, नाला मोहल्ला ग्वाल बाबा, बूढ़ी माता डोलरिया रोड, सोना सांवरी नाका, न्यास कॉलोनी बायपास, ओवर ब्रिज तिराहा, पुरानी इटारसी शनि मंदिर, आजाद चौराहा, एसबीआई चौराहा, जमानी रोड, मुख्य बाजार में एसीसी तिराहा, रेलवे स्टेशन के सामने, बस स्टैंड, आरएमएस चौराहा, सूरज गंज चौराहा, लाल मैदान के पास, गल्र्स कॉलेज चौराहा, सतरस्ता, एमजीएम कॉलेज चौराहा, तेरहवीं लाइन तालाब के पास, सब्जी मंडी ईरानी डेरा, एसबीआई चौराहा, सिंधी कालोनी, भारत टॉकीज रोड चौराहा, जय स्तंभ, सराफा लाइन एंट्रेंस और एग्जिट, सराफा लाइन का सेंटर प्वाइंट, बस स्टैंड के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, नवग्रह दुर्गा मंदिर लकडग़ंज, विश्वनाथ टॉकीज के पास तिराहा, बाइबल कॉलेज चौराहा, बूढ़ी माता मंदिर तिराहा, सरस्वती स्कूल स्वप्नेश्वर धाम मंदिर एंट्री एग्जिट प्वाइंट, ग्वाल बाबा डोलरिया रोड, मेहरा गांव नाला मोहल्ला एंट्री रोड, नाला मोहल्ला सेंटर प्वाइंट नूर हक पब्लिक स्कूल के पास, राज टॉकीज चौराहा, भाट मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर कैमरे लगेंगे।

इनका कहना है

  • हमने शहर की सुरक्षा में मदद करने विधायक निधि से 10 लाख रुपए जारी करने के लिए जिला योजना समिति को पत्र लिखा है। सीसीटीवी कैमरे लगने से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा।
    डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक
  • शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। पुलिस विभाग ने स्थान चयनित किए थे। आज एसडीओपी व टीआई महोदय के साथ स्थानों का विजिट किया है।
    पंकज चौरे, अध्यक्ष, नपा परिषद इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!