अब सीएमओ इटारसी की सील और साइन से फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट भी जारी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। अब तक आधार केन्द्र में बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की खबरें ही आ रही थीं, जो अब भी जारी है। प्रशासन ने उन खबरों पर संज्ञान लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाये, अब तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipality Officer) के हस्ताक्षर और सील से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र (Fake Marriage Certificate) जारी होने का एक मामला सामने आया है।

आधार केन्द्र के संचालक चेतन पटेल (Chetan Patel) ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Chief Municipality Officer Mrs. Ritu Mehra) को लिखे पत्र में फर्जी विवाह प्रमाण पत्र की जानकारी देकर जांच के लिए लिखा है। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2024 को आधार सेवा केन्द्र पर आवेदक कृष्णा बावरिया (Krishna Bawariya) पुत्र राधेलाल बावरिया (Radhelal Bawariya) निवासी पुराना वार्ड 8, सुदामा नगर (Sudama Nagar) पीपल मोहल्ला (Peepal Mohalla) ने अपनी पत्नी श्रीमती रिया बावरिया (Mrs. Riya Bawariya) के आधार कार्ड में पति का नाम दर्ज कराने के लिए विवाह प्रमाण पत्र (पंजीकरण क्र. : आरएस/343/2307/449/2024 बुक नंबर 3332 दिनांक 08-05-2024) प्रस्तुत किया। परंतु दस्तावेज वैरीफाई करते समय उक्त विवाह प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है, जो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदमुद्रा से जारी हुआ है।

आधार केन्द्र संचालक, गांधी वाचनालय इटारसी (Gandhi Reading Room Itarsi) चेतन पटेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा को लिखे पत्र में उक्त विवाह प्रमाण पत्र की जांच कराने की मांग की है। हो सकता है कि ऐसे और भी प्रमाण पत्र जारी हुए हों, इटारसी नगर पालिका में पूर्व में भी जाली मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का एक मामला वर्षों पूर्व सामने आ चुका है, ऐसे में जाहिर है, फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का कोई काम यहां से भी हो रहा हो, बहरहाल जांच निष्पक्षता से हो तो सच सामने आ सकता है, आखिर मामला नगर पालिका की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, और ऐसे सवाल नगर पालिका पर जब तक उठते रहे हैं।

इनका कहना है

यह तो सरासर धोखाधड़ी है, इस पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। हमने एसडीएम को पत्र लिखा है। मेरे ही हस्ताक्षर हैं और वह ओरिजनल प्रमाण पत्र शमीम के नाम से जारी हुआ है, उसमें एडिटिंग करके यह फर्जी प्रमाण पत्र बनाया है। हम अपने स्तर पर भी जांच करा रहे हैं, कानूनी कार्रवाई भी कराने पत्र लिखा है।

श्रीमती ऋतु मेहरा, सीएमओ नपा इटारसी

Leave a Comment

error: Content is protected !!