अब खेल कॅरियर बनाने का भी माध्यम है, जरूरत है लगन से सीखने की

अब खेल कॅरियर बनाने का भी माध्यम है, जरूरत है लगन से सीखने की

इटारसी। महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) के मैदान पर चल रहे नि:शुल्क फुटबाल प्रशिक्षण शिविर (Free Football Training Camp) में मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवादल (Congress Seva Dal) नेता अवध पांडेय ने पहुंचकर बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया। श्री पांडेय ने बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करने की सीख दी।श्री पांडेय ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है। जितनी लगन से खेलना है, उतनी लगन से पढ़ाई भी करना है। मैदान पर उपस्थित करीब आधा सैंकड़ा बच्चों को उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल भी जरूरी है। लेकिन, आजकल खेल कॅरियर (Career) बनाने के लिए भी अच्छा माध्यम है, लेकिन उसमें कड़ी मेहनत, लगन की आवश्यकता होती है। यदि आप खेलों में कॅरियर देखते हैं तो आपको पूरी लगन से इसे सीखना होगा। बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे नीलेश वर्मा व टीम की प्रशंसा की। प्रशिक्षणार्थी बच्चों को फ्रूटी एवं पौष्टिक आहार के रूप में केले वितरित किये। इस अवसर किशोर पाण्डेय, श्याम सिंह राजपूत, महेश कुशवाह, भागवत सिंह राजपूत, पवन, सभी कोच व बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!