अब फिल्म में नहीं दिखेगा अलु अर्जुन-रश्मिका का यह सीन

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

मनोरंजन। अलु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा (Pushpa) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस (box office) पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन इस फिल्म के कुछ दृश्य हटाने का निर्णय लिया गया। इस सीन में अलु अर्जुन का कैरेक्टर रश्मिका के चेस्ट को छूते हुए दिखाया गया है। इस बोल्ड सीन को देखते हुए आपत्ति जताई है जिसे हटाया गया है।

आज से इफैक्टिव होगा ट्रिम्ड वर्जन
फिल्म का यह सीन फैमिली ऑडियंस को अ‘छा नहीं लगा। इसलिए मेकर्स ने इस सीन को हटा दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म से और भी सीन हटा दिए गए हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रिम किया हुआ वर्जन सोमवार 20 दिसंबर से सिनेमाघरों में चलेगा।

दो दिन में कमाए 100 करोड़
पुष्पा ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को हिंदी वर्जन में करीब 4 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म ने हिंदी में & करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिहाज से फिल्म ने 2 दिन में अब तक हिंदी में टोटल 7 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने 2 दिनों में 116 करोड़ की कमाई की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!