होशंगाबाद। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान (anti-adulteration campaign) के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला होशंगाबाद द्वारा लगातार कार्यवाही जारी हैं, खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं अन्य अनियमितता संबंधी जुलाई 2021 से सितम्बर तक 48 प्रकरण सक्षम न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी होशंगाबाद ने बताया कि विभाग द्वारा आम नागरिक के लिए खाद्य सुरक्षा एम.आई. एस. पोर्टल (POSHAN) प्रारंभ किया गया है, जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के प्रावधानों / नियमों का पालन न करने वाले एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं अन्य अनियमितता संबंधी शिकायत आम नागरिकों द्वारा गोपनीय तरीके से करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस हेतु आम नागरिक विभागीय वैब एड्रेस mpfdamis.in पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सभी खाद्यकारोबारकर्ताओं को खाद्य पंजीयन / लायसेंस लेना अनिवार्य है, इस संबंध में खाद्यकारोबारकर्ताओं को खाद्य पंजीयन / लायसेंस से संबंधित मार्गदर्शन/जानकारी हेतु कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, ईदगाह हिल्स भोपाल द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित की गयी हैं, जिसके टेलीफोन 0755-2665036, ई. मेल.आई.डी.- foodsafetyhelpdeskmp@gmail.com पर दूरभाष एवं मेल के माध्याम से जानकारी / मार्गदर्शन प्राप्त कर सकतें है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अब इस पोर्टल पर घर बैठे कर सकते हैं मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायतें

For Feedback - info[@]narmadanchal.com