– दो बेकरी सहित 4 दुकानों पर किया स्पार्ट फाइन
नर्मदापुरम। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगरपालिका की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। जैसे ही नगरपालिका की टीम को मीनाक्षी चौक पर स्थित दुकानदारों, बेकरी और अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा सड़क किनारे कचरा फैंकने की जानकारी मिली उन्होंने वहां पहुंचकर स्पाट फाइन किया। इससे पूर्व उन्हें सड़क पर कचरा न फैंकने की समझाइश दी थी।
स्वच्छ प्रभारी प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपािलका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 संबंधित कार्यक्रम नगर में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर पालिका की टीम द्वारा अलसुबह से ही सड़क पर या नाले नालियों में कचरा न फैंकने की समझाइश दी जा रही है।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम को नपा की टीम को सड़क किनारे कचरा फैंकने की सूचना मिलते ही मीनाक्षी चौक पहुंची। जहां सड़क किनारे कचरा फैंकने तथा गदंगी करने वाले दुकानदारों, प्रतिष्ठान के संचालकों पर स्पाट फाइन किया गया। नपा की टीम में एआरआई रवि सूर्यवंशी, संजय लुटारे, अकबर अंसारी, उत्तम सोलंकी, दिव्यांग, केशव और कमलेश शामिल थे।
इन पर किया गया जुर्माना
नगरपालिका की टीम द्वारा गोर्धन बेकरी, शिमला फ्रूट, मुबंई कट्टा, मां वैष्णों डेरी, सुंदरम बैकरी और अग्रवाल शॉपिंग माल 500-500 का स्पाट फाइन किया गया। नगरपालिका द्वारा कचरा फैंकने वालों पर लगातार स्पाट फाइन किया जाएगा।