इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hameshwari Patale, CMO) ने आज शहर के पुरानी इटारसी के वार्ड 3,4, में स्वच्छता निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिव किशोर रावत (Former councilor Shiv Kishore Rawat) ने उनसे मुलाकात की और वार्ड की व्यवस्थाओं और बड़े नाले की निकासी की समस्या के बारे में चर्चा की। वार्ड सुपर वाइजर को वार्डो के अन्दर की सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। वार्ड में बने सामुदायिक शौचालय (Community toilets) का निरीक्षण किया और सफाई के निर्देश दिए।
नगर पालिका के स्वच्छता विभाग की टीम ने इस दौरान स्वच्छता जागरुकता के अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की जानकारी दी और नागरिकों से कहा कि वे अपने घरों में बने शौचालय हमेशा साफ रखेे, समय-समय पर सेप्टिक टैंक खाली कराएं, आसपास सफाई रखें, कचरे के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करेें, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें, खाली प्लाट्स में कचरा नहीं फैकने सहित स्वच्छता संबंधी अन्य गतिविधियों के प्रति जागरुक किया। इस दौरान स्वास्थ निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल व अन्य उपस्थित रहे।