एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस ने किया सीएम का पुतला दहन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सीधी (Sidhi) में भाजपा विधायक (BJP MLA) के प्रतिनिधि द्वारा एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने के विरोध में आज यहां जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Students Union of India) और युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) का पुतला दहन किया।

कांग्रेस (Congress) नेताओं ने कहा कि एक और भाजपा देश और प्रदेश में आदिवासी और दलित हितैषी होने का ढोंग करती है, वहीं दूसरी और इस प्रकार के कृत्य कर उनके नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा कर उन्हें अपमानित किया जाता है। इस घटना ने हमारा प्रदेश किस दहलीज़ पर खड़ा है, इसे सोचने पर मज़बूर किया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर, सेवादल यंग बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद तिवारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, प्रदेश एनएसयूआई सचिव प्रतीक मालवीय, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मयंक चौरे, राहुल दुबे, जित्तू राजपूत, दीपक नाथ, विक्रमादित्य तिवारी, प्रणीत मिश्रा, राकेश चंदेल, अर्चित नामदेव, उत्सव दुबे, सचिन तिवारी, सोनू बकोरिया, देवी मालवीय, शिवेश ठाकुर, प्रणय मिश्रा, सम्राट राय, नमन पटेल, युवराज चौधरी, ब्रजेश कालोसिया, अमर ठाकुर, चिन्मय नामदेव आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!