एमजीएम कॉलेज की छात्राओं को कार्यशाला में दी पोषणाहार की जानकारी

Post by: Aakash Katare

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में गृह विज्ञान विभाग द्वारा आहार एवं पोषण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नर्मदापुरम (Government Home Science Post Graduate College Narmadapuram) से आयी डॉ रश्मि श्रीवास्तव (Dr Rashmi Srivastava) ने छात्राओं को आहार एवं पोषण की जानकारी प्रदान की। साथ ही होम साइंस में रोजगार के क्या अवसर हैं, उसके बारे में जानकारी प्रदान की। पोषणाहार का हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में उन्होंने जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि किस तरह के पोषणाहार से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है, संतुलित आहार के बारे में भी जानकारी प्रदान की। वर्कशाप में गृह विज्ञान की सभी छात्राओं ने उनसे आहार एवं पोषण की महत्वपूर्ण एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती मीरा यादव, न्यूट्रिशन की दुर्गेश यादव और गृह विज्ञान की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!