शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सनाढ्य ब्राह्मण सभा की बैठक में जल संरक्षण की शपथ ली गई

इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) की मासिक बैठक का आयोजन सभा के संरक्षक पं जुगल किशोर शर्मा (Pt. Jugal Kishore Sharma) के आसफाबाद स्थित आवास पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के संरक्षक पं मुकेश पाराशर (Mukesh Parashar) ने की। इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरक गीत से बैठक की कार्रवाई आरंभ हुई। माह में जन्म दिवस वाले सभा के सदस्यों विनोद शर्मा (Vinod Sharma), शैलेंद्र शर्मा (Shailendra Sharma), ललित तिवारी (Lalit Tiwari), डॉ सुभाष दुबे (Dr. Subhash Dubey), रवि त्रिपाठी (Ravi Tripathi) को जन्म दिवस की बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जन्मदिवस वाले सदस्य डॉ सुभाष दुबे ने सभा की पहल की सराहना की एवं आभार जताया।

समाज के कक्षा 5वीं, 8वीं,10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के कार्यक्रम पर चर्चा हुई एवं समाज के परिजनों से संपर्क कर पात्र छात्र छात्राओं की अंक सूचियां एकत्र करने पर सहमति बनी। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष पं जयंत शर्मा (Jayant Sharma) ने विधायक डॉ सीता सरन शर्मा (Dr. Sita Saran Sharma) के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय इटारसी (Municipal Office Itarsi) में आयोजित जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यशाला के बिन्दुओं विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि जल संरक्षण अभियान समय की मांग है। सभा के अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने बैठक में उपस्थित सभा के सदस्यों को जल संरक्षण का महत्व बतलाते हुए जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

सदस्यों के जल संरक्षण पर सुझाव रहे कि नगर प्रशासन को भीषण गर्मी वाले अप्रैल एवं मई माहों में वाहन वाशिंग सेंटरों, भवन निर्माण कार्य एवं नल कूप खनन कार्य करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना चाहिए। वर्षा काल में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने पर सहमति बनी। संचालन सचिव पं घनश्याम शर्मा ने किया एवं आभार संरक्षक जुगल किशोर शर्मा ने माना। बैठक में सभा के पुरुषोत्तम शर्मा, कमलेश शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया, जयंत कुमार शर्मा, मुकेश मिश्रा, अनूप कुमार ढिमोले, सुनील उपाध्याय, डॉ सुभाष दुबे, अनरुद्ध चंसोरिया, विनय मिश्रा, संतोष शर्मा, सुनील दत्त मिश्रा की उपस्थिति रही। बैठक को सफल बनाने में विनोद शर्मा एवं श्रेयांस शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!