रेलवे के कोच डिस्प्ले पर चल गया अश्लील मैसेज, तत्काल बंद कराया

रेलवे के कोच डिस्प्ले पर चल गया अश्लील मैसेज, तत्काल बंद कराया

इटारसी। रेलवे स्टेशन के कोच डिस्प्ले पर अश्लील मैसेज चलने से रेलवे में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे की है, जब एक कोच डिस्प्ले पर कुछ आपत्तिजनक एवं अश्लील शब्द आने लगे। घटना यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्प्ले पर हुई है।
उप स्टेशन प्रबंधक से जानकारी मिलते ही प्रभारी स्टेशन प्रबंधक अजय पटेल ने तत्काल एमसीबी गिराते हुए डिस्पले बंद कराया। इस मैसेज का एक वीडियो वायरल हो गया है। घटना की पुष्टि करते हुए पटेल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके बाद तत्काल डिस्पले बंद कराया है। यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है, आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत से आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। मामले की जांच कराई जाएगी। इधर वीडियो वायरल होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से बचने का प्रयास कर रहे हैं। शाम 5 बजे कुछ देर के लिए यह संदेश प्रसारित हो रहा था, उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: