गौशाला संचालन तथा गतिविधियों का किया अवलोकन

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। भारत के पशु कल्याण बोर्ड और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के समिति सदस्य श्री राम रघुवंशी द्वारा नर्मदापुरम स्थित महर्षि दयानंद गौ रक्षिणी सभा आर्य गुरुकुल नर्मदापुरम् गौशाला का मगंलवार को किया गया।

जिसमें गौशाला संचालन तथा गोबर खाद केंचुआ खाद निर्माण इत्यादि गतिविधियों का अवलोकन किया तथा गौशाला के संचालन एवं पशुओं को हरा चारा तथा पशु आहार के संबंध में, गौशाला संचालक श्री नैष्ठिक से विस्तृत चर्चा की गई।

श्री रघुवंशी द्वारा मुख्यमंत्री गौसेवा योजनांतर्गत संचालित शासकीय गौशाला श्री ग्वाल बाबा गौशाला बाइखेडी तहसील डोलरिया विकासखण्ड नर्मदापुरम् का भी निरीक्षण भी किया तथा गौशाला में संचालित विभिन्न गतिविधि जैसे गोबर खाद केंचुआ खाद, फिनाइल निर्माण पर गौशाला के संचालक पवन अग्रवाल से विस्तृत चर्चा की गई।

गौशाला भ्रमण के समय डॉ. संजय अग्रवाल उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग नर्मदापुरम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमन्त सूत्रकार, नायब तहसीलदार राजेश झरबड़े डॉ शैलेन्द्र नेमा, डॉ राजेन्द्र शर्मा, श्री सी.एम. बडोदिया इत्यादि उपस्थिति रहे।

इस के पश्चात भारत के पशु कल्याण बोर्ड और राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के समिति सदस्य राम रघुवंशी द्वारा कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) के साथ चर्चा की गई।

जिसमें मुख्य रूप से ग्राम बाइखेडी तहसील डोलरिया विकासखण्ड नर्मदापुरम स्थित गौशाला के पीछे अतिरिक्त शासकीय भवन आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन करने अन्य संबंधित विषयों थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुजान सिंह रावत, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!