थानों के परिसीमन के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत करने पहुंचे अधिकारी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस थानों के परिसीमन को लेकर पिछले दिनों हुई कलेक्टर (Collector) और एसपी (SP) की बैठक के बाद मिले आदेश को लेकर अब स्थानीय अधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से उनकी राय जानने का प्रयास कर रहे हैं। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव (T Pratik Rao) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) ने रामपुर थाना प्रभारी के साथ कुछ ऐसे गांवों का दौरा किया जिनके तवानगर (Tavanagar) और पथरोटा (Pathrota) थाना से दूरी होने से रामपुर थाना क्षेत्र में मिलाने की योजना है।

थानों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में आज एसडीम टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी (Sunita Sahni), एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, रामपुर थाना प्रभारी आकाश शर्मा (Akash Sharma) और पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार (Sanjeev Pawar) के साथ ग्राम रूपापुर, चिल्लई और सिलारी गांव में पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी राय जानी है।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से इटारसी तहसील के थाना तवानगर स्थित सोनतलाई, कोठा, गजपुर, रूपापुर, चिल्लई, सिलारी, बेलावाड़ा, धोबीखापा और थाना पथरोटा के अंतर्गत आने वाले नांदनेर और कांदईकलॉ को इटारसी अनुविभाग के ही थाना रामपुर में शामिल करने के संबंध में ग्रामीणों और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझाव लिये हैं। एसडीएम टी प्रतीक राव ने बताया कि सभी ग्रामीणों और सरपंचों से थाने की सीमा निर्धारण को लेकर चर्चा की गई, सभी से सुझाव लेकर कलेक्टर को भेजा जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!