इटारसी। कोरोना कफ्र्यू (Corona curfew) के बीच आज जिले के अधिकारियों ने इटारसी का दौरा किया और कोरोना काल में यहां की चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सुबह सबसे पहले जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) इटारसी पहुंचे ओर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आर के चौधरी (Superintendent Dr. R. K. Chaudhary) से अस्पताल में कोविड मरीजों और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल प्रबंधन को बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Additional Tehsildar Nidhi Patel), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) व अन्य अधिकारी साथ थे।
कलेक्टर का रस्मी दौरा
दोपहर में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) इटारसी आए और शहर की सड़कों पर उनके वाहनों का काफिला दौड़ता रहा। ओवरब्रिज से होकर बाजार में, सब्जी बाजार, नाला मोहल्ला व अन्य रास्तों से होकर तहसील कार्यालय में जाकर बैठक ली। इस दौरान तहसीलदार पूनम साहू, निधि पटेल सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।