सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने विधायक से की मुलाकात

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मंगलवार को पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharmadas Mihani) के नेतृत्व में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मदास मिहानी को माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया और सामाजिक बंधुओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सिंधी समाज के लोगों का हर समय सहयोग प्राप्त होता है। सहयोग की यह परंपरा लगभग तीन दशकों से चली आ रही है। डॉ. शर्मा ने पूज्य पंचायत सिंधी समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज हित में जो भी मदद या कार्य की आप मुझसे अपेक्षा रखेंगे, उसे पूर्ण कराने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा।प्रवक्ता मनीष वसानी (Manish Vasani) ने बताया कि समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने विधायक से समाज की खेलकूद की गतिविधियां संचालित करने के लिए जमीन आवंटन की मांग की है, जिस पर विधायक श्री शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए इस संबंध में सीएमओ ( CMO) एवं एसडीएम (SDM) से चर्चा करने की बात कही है। इस दौरान सामाजिक बंधुओं ने डॉ. शर्मा को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही नर्मदापुरम (narmadapuram) एवं इटारसी (Itarsi) पंचायत के लोगों को एक साथ एकत्र कर भव्य आयोजन किया जाएगा, जिस पर विधायक श्री शर्मा ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में वह भी उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाएंगे।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयालदास बिजलानी, विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी, मार्गदर्शक सेवकराम चेलानी, संरक्षक चांडूमल गेहानी, मोहन मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, कन्हैयालाल चंदवानी, श्याम शिवदासानी, उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, खेल समिति अध्यक्ष सागर वलेचानी, संगठन मंत्री कैलाश बिजलानी, सहसचिव ओम सोनी, सहकोषाध्यक्ष सोनू परयानी, सहसंगठन मंत्री गौरव फुलवानी, प्रवक्ता मनीष वसानी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!