इटारसी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ग्राम सोनतलाई में यादव क्षत्रिय यदुवंशी समाज नर्मदापुरम के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 8 नव युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह किया।
कार्यक्रम संयोजक दिलीप यादव मुन्ना गुरुजी ने बताया कि आज बुधवार 30 अप्रैल को हुए इस निशुल्क सामूहिक विवाह में प्रदेश भर से यादव यदुवंशी समाज के सैकड़ों परिवार शामिल हुए। सभी की उपस्थिति में आठ जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह किया गया। वर-वधुओं को समाज की ओर से उपहार प्रदान किए।
कार्यक्रम स्थल पर समस्त सामाजिक जनों की जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में यदुवंशी समाज के सभी वरिष्ठ जनों एवं युवाओं का अनुकरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति ग्राम सोनतलाई की ओर से आभार व्यक्त किया।