11 अगस्त को कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे

Post by: Poonam Soni

63 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination campaign) के तहत 11अगस्त बुधवार को 22 केन्द्रों में कोवेक्सीन एवं 41 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सेकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन का पहला व सेकंड डोज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 500 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली होशंगाबाद में 500, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई में 200, ग्राम पंचायत भवन बीकोर में 500, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में इटारसी में 400, वर्कप्लेस रेलवे इटारसी में 250, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 300, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 250, टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 600, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन बाँसखेड़ा में 250, जनपद पंचायत पिपरिया में 250, सुभाष स्कूल पिपरिया में 250, पंचायत भवन पोसेरा में 250, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सुहागपुर में 250 एसजेएल मिडिल स्कूल में सुहागपुर में 250, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शोभापुर में 250 , शासकीय बालक मॉडल स्कूल सेमरी हरचंद में 250, सिवनी मालवा ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन भरलाय में 250, पंचायत भवन धमासा में 250 ,पंचायत भवन निरखी में 250 ,पंचायत भवन तोरनिया में 250, इस प्रकार कुल 6500 नागरिकों को कोवैक्सीन के पहला व सेकंड डोज लगाया जाएगा।
कोविशील्ड का पहला व सेकंड डोज़ एनसीडी परिसर जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में 300, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी टंकी के पास होशंगाबाद में 250, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 250, प्राथमिक शाला रेवा गंज होशंगाबाद में 200, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन बाबई में 400 ,ग्राम पंचायत चपलासर में 200, ग्राम पंचायत भवन मड़ावन में 200, ग्राम पंचायत भवन आँचलखेड़ा में 200, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400, अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 250 , वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 150, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला नन्दन गार्डन पुरानी इटारसी में 300 , रॉयल ट्रिनिटी स्कूल इटारसी में 150, केसला ब्लाक के अंतर्गत माध्यमिक शाला ललवानी में 200, शासकीय स्कूल ग्वारीकला में 200, स्कूल भवन भोबदा रैयत में 200, स्कूल भवन लोधड़ी में 200, स्कूल भवन डेरी फार्म में 200, स्कूल भवन चाटुआ में 200, स्कूल भवन कोटमी रैयत में 300, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत पंचायत भवन सुरेला रणधीर में 250, ग्राम पंचायत भवन खमरिया में 200, पंचायत भवन अन्हाई में 300, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत पीजी कॉलेज पिपरिया में 250, पंचायत भवन मोकलवाड़ा में 250, छात्रावास हथवांश में 300, स्कूल भवन बुधनी में 250,पंचायत भवन खेरीकलां में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल डूडा देह में 200, शासकीय स्कूल सूकरिकलां में 200, शासकीय स्कूल पांजरा में 200, शासकीय स्कूल सोडरा में 200, शासकीय स्कूल गूजरखेड़ी में 200, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक बड़ोदिया खुर्द(पांजरा) में 200, शासकीय स्कूल पतलई खुर्द में 200 ,शासकीय स्कूल घुघवासा में 200, शासकीय स्कूल बुंडारा में 200, शासकीय स्कूल दमदम में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा में 300, पंचायत भवन सोमलवाड़ा में 300, पंचायत भवन गाडरिया में 200 , कन्या शाला शिवपुर में 200 इस प्रकार कुल 9500 नागरिकों को कोविशील्ड के दोनो डोज़ लगाये जायेंगे।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!