नर्मदापुरम। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पवित्र त्योहार पर गिफ्ट में पैसे, साड़ी देने के देने की जगह एक भाई ने अपनी बहन को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र भेंट किया है।
उन्होंने संदेश दिया है कि महिलाओं के प्रति बढ़ते क्राइम रेट (Crime Rate) को देखते हुए बहनों को उपहार स्वरूप शस्त्र दें। रसूलिया निवासी दुर्गेश मिश्रा (Durgesh Mishra) ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनने की जरूरत है।
बहनों को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बंधवाते समय वचन के साथ-साथ एक शस्त्र अवश्य दें, जिससे जरूरत पडऩे पर किसी भी विपदा आपदा में अपनी सुरक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं सभी भाईयों से निवेदन करना चाहता हूं अपनी बहनों को एक शस्त्र अवश्य दें।