इटारसी। खाटू श्याम रसोई शहरी आजीविका केंद्र पुलिस थाने के बाजू में मकर संक्रांति पर खाटु श्याम को लड्डू भोग एवं खिचड़ी वितरण किया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किये।
खाटू श्याम रसोई के संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने जरूरतमन्दों को अन्नदान, लड्डू एवं कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर खाटू श्याम रसोई के संयोजक मनीष ठाकुर, तरुण सिंह, विक्रम सिंह, सुशांत राजपूत, मोहन चौहान, गोल्डी सोनी उपस्थित थे।