प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेका, लंगर चखा

Post by: Manju Thakur

जीरो वेस्ट आयोजन के लिए सम्मानित किया

इटारसी। सिक्ख धर्म के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की जयंती इस वर्ष 555 वें प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाई गई। जयस्तंभ स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा प्रधान जसबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 10 नवंबर से प्रकाशोत्सव के तहत प्रभात फेरी, अखंड पाठ साहब, नगर कीर्तन समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम गुरूद्वारे में किए जा रहे थे।
शुक्रवार को जयंती पर्व पर सिक्ख धर्म के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेककर गुरू दरबार का आशीष लिया। इस अवसर पर दोपहर में हजारों श्रद्धालुओं ने गुरू का अटूट लंगर चखकर खुद को निहाल किया। समाज के सेवादार पिछले तीन दिनों से इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए थे। शुक्रवार को विधायक डा. सीतासरन शर्मा, भाजपा नेता पीयूष शर्मा, सीएमओ रितु मेहरा भी गुरूद्वारा पहुंची। जयंती पर्व को लेकर पूरे गुरूद्वारे में विशेष साज सज्जा एवं लाइटिंग की गई थी, जो आकर्षण का केन्द्र रही। सुबह से लेकर देर रात तक शबद कीर्तन और गुरूवाणी से पूरा परिसर गुंजायमान रहा।
विधायक डा. शर्मा ने सिक्ख समाज को प्रकाशोत्सव पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस समाज ने हमेशा जनकल्याण, जरूरतमंदों की सेवा के लिए जी तोड़ मेहनत की है, कोरोना काल में समाज के सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा, उन्होंने गुरूनानक देव जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
छाबड़ा ने बताया कि इस वर्ष जयंती उत्सव में हजूरी रागी जत्था इटारसी के अजीत सिंघ, श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्थे के अवतार सिंघ, जोगा सिंघ ने शबद कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। शुक्रवार सुबह संपूर्ण भेाग श्री सहज पाठ साहिब जी हुए, इसके बाद गुरूनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कीर्तन किए। दोपहर में लंगर वितरण किया गया। रात में रंगीन आतिशबाजी के साथ गुरूद्वारे में दूध एवं मिष्ठान वितरण के साथ प्रकाशोत्सव पर्व का समापन किया गया।

samman guru singh sabha

जीरो वेस्ट आयोजन के लिए सम्मानित किया

सीएमओ रितु मेहरा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंगर के आयोजन में डिस्पोजल की जगह स्टील की थालियां, बर्तन, चम्मच एवं गिलास का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी आयोजन करने पर नगर पालिका की ओर से सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि अन्य धार्मिक सामाजिक संगठनों को भी इस आयोजन से संदेश ग्रहण करना चाहिए। गुरूद्वारे में जीरो वेस्ट आयोजन के लिए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!