शरद पूर्णिमा पर हे माते समिति के भगवती जागरण में बही भक्ति की गंगा

Post by: Rohit Nage

On the occasion of Sharad Purnima, Ganga of devotion flowed in the Bhagwati Jagran of O Mata Samiti.

कटनी। हे माते समिति नई बस्ती कटनी द्वारा निरंतर 31 वे वर्ष में शरद पूर्णिमा पर विशाल मां भगवती जागरण संपन्न हुआ। हे माते समिति सदस्य शशिशेखर भारद्वाज ने बताया कि कटनी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण आधारकाप में एकता जागरण मंडल के राजू ग्रोवर, संजय नाकरा ने मां भगवती जागरण में भक्तिमय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जो रात्रि 9 बजे से मां की ज्योत प्रज्वलित कर प्रारंभ कर प्रात: 4 बजे आरती पश्चात् हलवा, चने के भोग वितरण के साथ संपन्न हुआ। साथ ही मां भगवती को चुनरी भक्तों की उपस्थिति में चढ़ाई।

राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती, मां दुर्गा, काली के झांकी रूप में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। दुर्गा रूप में कन्याओं का चरण पूजन किया व श्री विष्णु गुप्ता व शुभ नाकरा द्वारा विशेष रूप से भजन की प्रस्तुति दी। भगवती जागरण में कटनी शहर व अन्य शहरों से पहुंचे दमा/अस्थमा (श्वांस) रोगियों को समिति द्वारा औषधियुक्त खीर प्रसादी का वितरण भी प्रति वर्षानुसार किया साथ ही लाभार्थी साथियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी लाभ को साझा किया।

इस अवसर पर कटनी नगर निगम पार्षद मिथलेश जैन, गौरव सूरी, पार्षद जयनारायण निषाद, पूर्व पार्षद श्रीमती पार्वती निषाद, पार्षद डब्बू रजक, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पंकज गौतम, विक्रम खंपरिया, जागृति संस्था से डॉ उमा निगम, जाकिर खान, निरंजन पंजवानी,लक्ष्मीकांत भारद्वाज,संजय भारद्वाज, वरंदमल चांदवानी, कपूर सोनी, दुर्जनसिंह लोधी, आमोद खंपरिया, रमेश प्यासी, वेंकट गट्टानी, राकेश साहू, आशीष अग्रवाल, कुलदीप विचपुरिया, अजय सेंठिया, एलएन नामदेव, डॉ विनीत चतुर्वेदी, डॉ सनत तिवारी, अभय खरे आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!