कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा रैली में शामिल डेढ़ सैंकड़ा ट्रैक्टर

Rohit Nage

One and a half hundred tractors included in Congress's Kisan Nyay Yatra rally
  • जयस्तंभ चौक पर हुई सभा में प्रदेश सरकार पर गरजे कांग्रेस नेता
  • चुनावों में किये वादों को याद दिलाकर वादाखिलाफी का आरोप
  • भाजपा किसान मोर्चा ने कांग्रेस नेताओं को दूर से दिखाया आईना

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के नेतृत्व में आज कांग्रेस (Congress) ने इटारसी (Itarsi) से नर्मदापुरम (Narmadapuram) तक किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली। इस रैली में विभिन्न गांवों से करीब डेढ़ सैंकड़ा ट्रैक्टर और लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली से पूर्व ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ट्रैक्टर्स को अलग-अलग स्थानों पर खड़े करके रखा गया था। रैली जयस्तंभ से प्रारंभ हुई और रास्ते से अन्य ट्रैक्टर इसमें शामिल होते गये। इटारसी में जयस्तंभ (Jaistambh) पर हुई सभा में जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर चुनाव किये वादे याद दिलाने हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठन की कमान अब युवाओं को दी जाएगी। पटवारी ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि आप संगठन के लिए मेहनत करें जो जुझारू लड़ाकू, पार्टी के प्रति ईमानदारी से कम करने वाले युवा हैं, उनको ही अब संगठन में बड़े पदों पर तरजीह दी जाएगी। पटवारी के बयान के बाद उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। पटवारी ने कहा कि जल्द ही मध्य प्रदेश में हम कांग्रेस के संगठन ढांचे को मजबूत करने जा रहे हैं, शहर से लेकर गांव और पंचायत तक हमारा नेटवर्क मजबूत होगा।

नए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। मंच से पटवारी ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 9 महीने के कार्यकाल में किसान, युवा, महिलाएं इनकी गलत नीतियों और वादा खिलाफी से परेशान हो चुकी हैं। सरकार की मनमानी को लेकर हम सडक़ से लेकर विधानसभा तक की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं, इस लड़ाई में हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार (Umang Singar) ने भी कहा कि विधानसभा में सरकार किसी बात का जवाब देने को तैयार नहीं, आंदोलनों पर कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं होती। प्रदेश में शासन नाम की चीज नहीं रह गयी है। सभा में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, विधायक आरिफ मसूद, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, अध्यक्ष मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल सहित जिलेभर से अनेक युवा और वरिष्ठ नेता और किसान नेता शामिल हुए।

किसान मोर्चा ने जीतू पटवारी को दिखाया आईना

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही किसान न्याय यात्रा को खोखला बताया, और कहा कि यह यात्रा केवल झूठ का पुलिंदा है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। इस बहाने प्रदेश में मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस के नेता अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रहे हैं। इस अवसर पर जमकर नारेबाजी की एवं कांग्रेस नेताओं को तुलसी चौक से सभास्थल तरफ करके आईना दिखाया। इन नेताओं को सभा स्थल तक जाने से पुलिस और प्रशासन ने सख्ती से रोक रखा था।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संदेश पुरोहित, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल दुबे, कार्यालय मंत्री नंदू यादव, प्रशांत पटेल मंडल महामंत्री राकेश मालवीय, उपाध्यक्ष चंदन बाथरी, शिवाकांत मालवीय, सतीश यादव मनोज राजपूत, मयंक महाला, अंकित राठौर, मुकेश चौरे, अभिषेक बडक़ुर, मुकेश साहू, नेपाल चक्रवर्ती, यतीश बस्तरबार, विक्की चावला, रिंकू गढ़वाल, हरिओम राजपूत, धनराज मालवीय, आकाश प्रजापति, जितेंद्र मालवीय, वीरू बाथरी, राजेश मालवीय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!