इटारसी। सामाजिक समरसता को सशक्त करने के उद्देश्य से समरसता युवा मंच, इटारसी द्वारा आज प्रिंस पैराडाइस गार्डन, धौंखेड़ा तिराहा पर एक भव्य ‘समरसता मिलन एवं सहभोज’ का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में नगर के 350 से अधिक स्वच्छता दूतों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक ही पंक्ति में बैठकर सहभोज किया, जो सामाजिक समरसता का एक जीवंत उदाहरण बन गया।
‘सह-भोज’ को ‘सहज-भोज’ बनाने का आह्वान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह हेमंत सेठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि समरसता केवल एक भाव नहीं, बल्कि यह भारतीय समाज की आत्मा है। हमें इस ‘सह-भोज’ को आगे बढ़ाकर ‘सहज-भोज’ की दिशा में ले जाना है, जहां हम अपने स्वच्छता दूत भाई-बहनों के घर जाकर उनके साथ भोजन करें, उन्हें अपने घर आमंत्रित करें और आत्मीय संबंधों के सूत्र जोड़ें। उन्होंने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन में ‘सामाजिक समरसता’ एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम है, क्योंकि एक समर्थ, सशक्त और संगठित भारत के निर्माण के लिए समरस समाज ही आधारशिला है।
सद्भाव और समानता की सराहना
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि, ‘समरसता युवा मंच द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में समानता और सद्भाव का जीवंत उदाहरण है। इस प्रकार के आयोजन समाज के विविध वर्गों के बीच आत्मीयता बढ़ाते हैं।’ कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, वाल्मीकि गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख रमेश माहोरिया, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना सभापति राकेश जाधव ने प्रस्तुत की।
संचालन समरसता युवा मंच के संयोजक अभिषेक तिवारी ने किया तथा अध्यक्ष मनजीत कलोसिया ने आभार व्यक्त किया। हरप्रीत छाबड़ा, पार्थ राजपूत, अजय सिंह तोमर, कुलदीप रघुवंशी सहित मंच के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। समरसता युवा मंच की यह पहल समाज में समानता, सद्भाव और आत्मीयता का सशक्त संदेश लेकर आई। यह समूह वर्ष 2017 में गठन के बाद से ही सामाजिक समरसता के क्षेत्र में सक्रियता से योगदान देता आ रहा है।









