इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर (Clear) करने के उद्देश्य से अतिरिक्त कोच लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में भोपाल मंडल (Bhopal Division) से गुजरने वाली जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर (Jabalpur-Chhatrapati Maharaj Shivaji Terminus-Jabalpur) गरीबरथ एक्सप्रेस (Garibrath Express) मे थर्ड एसी श्रेणी के एक अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
ये अतिरिक्त स्थाई कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 12 जून 2024 को और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ क्सप्रेस में अपने प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से 13 जून 2024 को गन्तव्य के लिए एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का स्थाई कोच लगाया जा रहा है। रेल यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अतिरिक्त कुल 81 बर्थ की सुविधा मिलेगी। गाड़ी में एक कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 17 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच के साथ चलेगी।