बुधनी/इटारसी। भोपाल-इटारसी रेलखंड (Bhopal-Itarsi railway section) पर मिडघाट (Midghat) के पहाड़ी नाला पर ट्रेन की चपेट में आए तीन बाघ के शावकों में से एक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्यू टीम मौके पर पहुंच गयी है। सूत्रों का कहना है कि दो शावक भी बेहद गंभीर हैं, समय पर उपचार नहीं मिला तो बचाना मुश्किल हो सकता है। बारिश और अंधेरा होने से भी रेस्क्यू टीम (rescue team) को परेशानी हो रही है। उस पर शावकों की मां भी आसपास ही मौजूद होने से जोखिम बढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन सोमवार को बुधनी के मिटघाट के पास पहाड़ी नाले पर ट्रेन (train) की चपेट में टाइगर (tiger) के तीन शावक आ गए, जिसके कारण एक शावक की मौत हो गई है, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी स्थिति फिलहाल ठीक नहीं बताई जा रही है।
वन विभाग के द्वारा भोपाल (Bhopal) से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, जो की मौके पर घायल टाइगर के शावको रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर बच्चों को अपने पास न पाकर बाघिन की मूवमेंट भी पहाड़ी नाले के आसपास मिल रही है, जो की दहाड़ते हुए आसपास घूम रही है। एक बार तो बाघिन मौके पर पहुंच गयी थी जिससे रेस्क्यू टीम को वहां से हटना पड़ा था। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और शावकों को उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।