नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बुधवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित मंगलभवन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद निर्मला हंस राय, उपयंत्री रीना गुप्ता, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, गौरव वर्मा आदि उपस्थित थे। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल भी करना चाहिए। बारिश के पानी से पौधे जल्दी पनपते हैं।