होशंगाबाद। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शासकीय होमसाइंस काॅलेज (Government Homescience College) में’’ड्रॉप आउट की समस्या एवं निदान’’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन हुआ। प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण पगारे ने छात्राओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ड्रॉपआउट एक गंभीर समस्या है, और पूरा देश इस समस्या से जूझ रहा है, अनेक विद्यार्थी बीच में ही अध्ययन छोड देते हैं। जिसके अनेक कारण हो सकते हैं। उन्होंने ऐसे कई उदाहरण देकर समस्या को गंभीरता से समझाया और कहा कि इससे निजात पाई जा सकती है। मुख्य वक्ता डॉ. पुष्पा दुबे ने कहा कि किसी भी व्यवस्था में मोह भंग होना ही ड्रॉपआउट है। विद्यार्थियों के जीवन में किसी भी मोड़ पर यह समस्या आ जाती है उन्होंने शिक्षा एवं संस्कृति के उदाहरण देकर इस समस्या से निजात के तरीके भी सुझाएं उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं संस्कृति मनुष्य को मनुष्य बनाती है, शिक्षा जीवन जीवन जीने की कला सिखाती है एवं उसकी सार्थकता निर्धारित करती है। विद्यार्थी अध्ययन के प्रति गंभीर नहीं हो पाते है। सामाजिक रूढ़ियां एवं सामाजिक संरचना की विसंगतियां ड्रॉपआउट के बडे कारक है। इस अवसर पर संचालन डाॅ रामबाबू मेहर, आभार डाॅ अखिलेश यादव ने किया। प्रभारी डाॅ रश्मि श्रीवास्तव, सदस्य डॉ. आशीष सिंह, डाॅ. संगीता पारे, रफीक अली, अजय तिवारी, देवेंद्र सैनी एवं छात्राएं ऑनलाइन उपस्थित रहीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सामाजिक रूढ़ियां एवं सामाजिक संरचना की विसंगतियां ड्रॉपआउट के बडे कारक

For Feedback - info[@]narmadanchal.com