इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय, इटारसी (Government MGM PG College, Itarsi) में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, नगर पालिका इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा एवं प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता के आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में ओपन जिम का लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि ओपन जिम के माध्यम से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा। विद्यार्थी स्वस्थ रहेंगे तो शिक्षा को अच्छे से ग्रहण कर सकेंगे। महाविद्यालय परिसर में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित होगा जो महाविद्यालय के लिए अतिउत्तम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा, डॉ. एमव्ही कनकराज, डॉ. व्हीके कृष्णा, डॉ. पीके पगारे, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार जोठे, डॉ. ओपी शर्मा, श्रीमती सुशीला बरवडे, डॉ. सुसन मनोहर आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जनभागीदारी समिति की बैठक हुई
जनभागीदारी समिति की बैठक भी महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में हुई जिसमें महाविद्यालय की अधोसंरचना एवं शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन एवं अन्य विषयों पर प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में नगर पालिका इटारसी (Municipality Itarsi) के अध्यक्ष पंकज चौरे अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, महाविद्यालय जनभागीदारी प्रभारी डॉ. अरविन्द शर्मा एवं कार्यलयीन स्टाफ से श्रीमती कीर्ति बाला चौहान उपस्थित रहीं।
विशेष रूप से अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) प्रस्तावों को ध्यान से सुना और अपनी सहमति प्रदान की।