---Advertisement---
Learn Tally Prime

7वें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की शेष राशि भुगतान का आदेश जारी

By
On:
Follow Us

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया था शेष राशि के भुगतान का वादा

भोपाल। राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के हित में सातवें वेतनमान (Seventh pay scale) की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। पूर्व में राज्य शासन द्वारा एरियर की तृतीय और अंतिम किश्त की 25 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान शासकीय सेवकों को किया गया था। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने बजट भाषण में शेष राशि के भुगतान का वादा किया था।

समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स (Arrows) की तृतीय और अंतिम किश्त की शेष 75 प्रतिशत राशि का नियमानुसार अनिवार्य कटौत्रे पश्चात नगद भुगतान किया जायेगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना के अभिदाता सदस्यों को देय राशि का अंशदाता तथा शासन के नियमानुसार अंशदान उपरान्त देय राशि का नगद भुगतान किया जायेगा।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!