स्थानीय मांगों को लेकर आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ ने की नारेबाजी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (Indian Defense Labor Union) के आव्हान पर 21 से 26 अगस्त तक आयुध निर्माणी में स्थानीय स्तर की समस्याओं को लेकर आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ (Ordnance Factory Employees Union) संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ(Indian Labor Union) /भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने भी आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) आज नारेबाजी की।

संगठन ने आलोक कुमार अग्रवाल (Alok Kumar Agarwal) महाप्रबंधक आयुध निर्माणी इटारसी को ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय स्तर की समस्याओं से अवगत कराया है। कार्यक्रम में निर्माणी के कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दी। संगठन के महामंत्री कुलदीप चौधरी (Kuldeep Chowdhary) ने बताया कि भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के आव्हान पर 21 से 26 अगस्त 23 तक समस्त आयुध निर्माणियों में आंदोलात्मक किये जा रहे हैं। स्थानीय स्तर की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन एवं फेडरेशन के महामंत्री को प्रेषित करना है।

ये हैं संगठन की मांगें

  • – समयोपरि भत्ता सभी अनुभागो में एक समान दिया जाये।
  • – वर्ष 23-24 के उत्पादन लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रॉ मटेरियल समय से उपलब्ध करवाया जाये।
  • – वर्ष 2022-23 आयकर फार्म में विसंगति होने के कारण पे लेटर के माध्यम से आयकर भरा गया। लेकिन अभी तक निर्माणी के द्वारा संबंधित कर्मचारी का डाटा सही नहीं भरने के कारण आयकर विभाग से नोटिस आना प्रारंभ हो गया है, इस विसंगति का निराकरण शीघ्र करवाया जाये।
  • – सीएमडी (एसजी) को मिलने वाला वर्दी भत्ता पूर्व की भांति दिया जाये।
  • – निर्माणी के कर्मचारियों को सभी सीजीएचएस हास्पिटल में कैश लेस की सुविधा प्रदान करवाई जाये।
  • – दरबानों का वर्दी भत्ता के अलावा ड्यूटी से संबंधित टार्च, रेनकोट, लाठी आदि समान उपलब्ध कराये जायें।
  • – सभी जर-जर आवासों की मरम्मत करवाई जाये। – निर्माणी में खेल कूद प्रतियोगिता करवाई जाये एवं खेल परिसर की सफाई करवाई जायें।
  • – अनोद्यौगिक कर्मचारियों को औद्योगिक कर्मचारी बनाया जाये।
  • – ट्रेडमेन की विभागीय परीक्षा करवाई जाये।
  • – सीएमडी, एफईडी, स्टोर कीपर, सुपरवाइजर एवं एलडीसी की विभागीय परीक्षा करवाई जाये।
  • – अन्य विभागों में उच्च पदों के लिए एनओसी दी जाये। – निर्माणी के सभी आवासों में टीन शेड लगवाये जायें।
  • – अतिसंवेदनशील निर्माणी होने के कारण हमारे हास्पिटल की सुविधायें उच्च स्तर की करवाई जाये।
  • – हॉस्पिटल में सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की विजिट करवाई जाये।
  • – हॉस्पिटल में फिजियोथेरिपी एवं एक्सरे करना प्रारंभ किया जाये।
  • – सभी प्रकार की दवाई एवं इंजेक्शन उपलब्ध करवाये जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!