इटारसी। नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व प्रोजेक्ट वर्ष 2023-24 के अंतर्गत शुक्रवार को मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी इटारसी ने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुखतवा को 4 लाख 36 रुपए की सामग्री दान की।
दान सामग्री में वैक्यूम क्लीनर 02, प्लास्टिक चेयर 36, फ्लाइंग केचर मशीन 3, डिजिटल वेइंग स्केल 6, रूम थर्मामीटर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटिंग फ्लोर क्लीनर स्क्रबर, लेड टीवी 40 इंच, ग्लूकोमीटर, इनवर्टर विथ बैटरी, डिजिटल ब्लड प्रेशर मशीन शामिल हैं। इस प्रकार कुल 73 नग सुखतवा सीबीएमओ डॉ आरएस मीना को आलोक कुमार अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक ने प्रदान किए।
इस अवसर पर, प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक, गिरीश पाल, उप महाप्रबंधक एवं नोडल अधिकारी, संजीव कुमार झा, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक एवं एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नीरज सिंह चौहान, कनिष्ठ कार्य प्रबंधक एवं एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, पी हेड़ाऊ विभागीय अधिकारी एवं कमलेश कुमार, कार्यवेक्षक, स्टॉफ से डॉ आसिया सिद्दिकी, डॉ सतीश रघुवंशी, गजराज सिंह चौहान बीईई, मुकेश व्यास सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।