आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के बेटे का साई धार में चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज जूनियर इंस्टीट्यूट ग्राउंड (Junior Institute Ground) पर नव जागृति क्लब न्यूयार्ड (Nav Jagriti Club Newyard) द्वारा फुटबॉल की नर्सरी (Football Nursery) से निकलकर साईं होस्टल एकेडमी धार (Sai Hostel Academy Dhar) में 70 बच्चों में कुल 10 बच्चों का सलेक्शन हुआ है।
न्यूयार्ड निवासी आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) के कर्मचारी नेता बलराम सोनिया के 13 वर्षीय पुत्र राजवीर सोनिया (थापा) का चयन हुआ है। यह चयन 19 वर्ष के बच्चों के लिये था, मगर सबसे कम उम्र के बच्चों में राजवीर हैं। ये 1 अप्रैल को ज्वाइन करेंगे और 3 अप्रैल को मैच भी खेलेंगे। आज उनका भव्य स्वागत रखा। इस मौके पर पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, फरीद खान, अर्जुन सिंह ठाकुर, संजय निहाता, हंसमुख, अजय सेन, मयूर, गौतम पवार, जित्तू, शहजाद खान, एसके अव्हाड सचिव बौद्ध समाज, बिनखिया, रामू कैथवास, आशीष डेविड, शेख रफीक और विभिन्न विधाओं के खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!