शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हाईकोर्ट के निर्देशन में मजदूर दिवस पर विधिक साक्षरता का आयोजन

नर्मदापुरम। श्रम विभाग नर्मदापुरम (Labor Department Narmadapuram) द्वारा पंजाराकला (Panjarakala) में स्थिति ईट भट्टे पर 04 मई को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में श्रमिकों को श्रम अधिनियमों से अवगत कराया गया साथ ही विधिक विभाग द्वारा मजदूर पर होने वाले अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध श्रमिको को उनके अधिकार से अवगत कराया गया।

भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों के लिए आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर एवं रक्त की जांच कर श्रमिकों को दवाइयां दी गई। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती रुचि पांडे (Mrs. Ruchi Pandey), प्रधान मजिस्ट्रेट (Principal Magistrate), किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) उपस्थित रहीं। उनके द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविर हर माह ईट भट्टे पर कार्यरत श्रमिकों के लिए लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य (Ankita Shandilya), श्रम निरीक्षक सरिता साहू (Sarita Sahu), डॉक्टर आरती मिश्रा (Dr.Aarti Mishra), गजेन्द्र चंदेलकर (Gajendra Chandelkar), हेमंत यादव (Hemant Yadav), रेणु गोलिया (Renu Golia), पूजा शुक्ला (Pooja Shukla), राजकुमारी यादव (Rajkumari Yadav), मेहरून निशा खान (Mehrun Nisha Khan), राजेंद्र कुशवाहा (Rajendra Kushwaha) उपस्थित रहे।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!