- जिला परशुराम सेना एवं नगर इटारसी परशुराम सेवा डायल 100 की संभागीय बैठक का आयोजन
इटारसी। सुहाग मैरिज हाल में जिला परशुराम सेना एवं नगर इटारसी परशुराम सेवा डायल 100 की संभागीय बैठक में नर्मदापुरम संभाग के अंतर्गत बैतूल, हरदा एवं नर्मदापुरम जिलों के सभी प्रमुख जन एवं परशुराम सेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। समारोह में प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज की योजनाओं को गति देने, संगठन विस्तार, समाज को एकजुट कर अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लडऩे समेत अन्य सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट मार्गदर्शक विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष परशुराम कल्याण बोर्ड विष्णु राजोरिया, संरक्षक परशुराम सेना एवं संभागीय बैठक प्रभारी राकेश चतुर्वेदी, संभागीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज हेमंत शुक्ला मौजूद रहे। सेना संरक्षक एवं जिला सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंच पर मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश संयोजक परशुराम सेना, प्रेम गुरू कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, सुधीर शर्मा संरक्षक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरदा, नर्मदा प्रसाद भार्गव संरक्षक परशुराम सेना गुना, दीपक शुक्ला प्रदेश प्रवक्ता, अजय मिश्रा प्रदेश महामंत्री, सुनील उपाध्याय प्रदेश महामंत्री, चेतन भार्गव संगठन महामंत्री, रवि तिवारी संभागीय महामंत्री मौजूद रहे।
परशुराम सेना जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना होगा, हमें अपने अधिकारों की रक्षा एवं वर्चस्व के लिए एक सूत्र में बंधकर रहने की आवश्यकता है। खासतौर पर युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों, अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय रहना होगा, सामाजिक एकजुटता से समाज का हर परिवार एक डोर में बांधा जा सकता है, हम पूरे समाज के दुख-सुख में मिलकर खड़े हो सकते हैं, यही एकता हमें मजबूत करेगी।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील बाजपेई, तहसील अध्यक्ष अशोक दुबे, परशुराम सेना जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, जिला सचिव सर्वेश शर्मा, नगराध्यक्ष मनोज शर्मा ,दीपक श्रोती, आलोक तिवारी, आलोक दीक्षित, अनिरुद्ध चंसोरिया, कमल लाटा एवं परशुराम सेना के नवनियुक्त सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान परशुराम जी का पूजन अतिथियों ने किया, इसके बाद नवगठित टीम के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन अवसर पर समाज के युवा पत्रकार बलराम मिश्रा के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया।