- एमजीएम कॉलेज इटारसी में मनाईं बाबा साहब अंबेडकर जयंती
इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कालेज परिवार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है, जो विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। यह डॉ. भीमराव अंबेडकर की देन है। श्रीमती सुशीला वरबड़े ने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा बनाया संविधान सभी धर्म, समाज, लिंग को समानता का अधिकार प्रदान करता है।
डॉ. ओपी शर्मा ने उनके पांच तीर्थों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अवसर पर, संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, डॉ वीके कृष्णा, डॉ. कनकराज, डॉ.जेपी चौरे, डॉ.बस्सा सत्यनारायण, डॉ. आशुतोष मालवीय, अजीत सिंह सोलंकी, प्रखर मालवीय, प्रदीप दीवान, नवीन चौरे, तिलक राज चौधरी, परमानंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।