नगर पालिका परिषद (नपा) इटारसी में कार्यरत आधा सैकड़ा से अधिक आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को सुबह नगरपालिका कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
कर्मचारी पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज थे, जिससे उन्हें गंभीर आर्थिक और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उन्हें कलेक्टर रेट के हिसाब से भी वेतन नहीं दिया जा रहा है।
मुख्य चिंता: चूंकि इन आउटसोर्स कर्मचारियों पर ही शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है, ऐसे में वेतन न मिलने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था डगमगा सकती है।
प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करवाने की बात कही है।









